vishalgujratilike यदि आप फोन पे से अपने *मोबाइल / टीवी* को रिचार्ज करते हैं तो आपको *₹3 प्लेटफार्म फीस* के देने होते हैं, और यदि आप हमसे रिचार्ज करवाने के लिए पैसे फोन पे करते हैं, Airtel , Jio, vi - Vodafone Idea etc. तो आप 100 - 199 ka ₹10 तक की छूट 199 - 299 ka ₹15 तक की छूट 299 - 400 ka ₹20 तक की छूट 400 - 500 ka ₹25 तक की छूट 500 - 600 ka ₹30 तक की छूट 600 - 700 ka ₹35 तक की छूट 700 - 800 ka ₹40 तक की छूट 800 - 900 ka ₹ 45 तक की छूट 900 - 1000 ka ₹50 तक की छूट 1000 से अधिक का रिचार्ज कराने पर ₹80 से ₹200 तक की छूट पाए (पहले फोन पे , गूगल पे , पेटीएम पे पर पैसे डाले फिर ही रिचार्ज किया जाएगा ) तो अब से अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना हो तो हमें व्हाट्सएप पर 9644314507 Vishal Maliya संपर्क करें व 10 से 200 रूपये की छूट पाए 😊✅✅ Airtel recharge plan ETC. Jio recharg...
फोटोशॉप की विशेषतायें
डिजिटल इमेजिंग की दुनिया में फोटोशॉप सबसे मशहूर तथा उपयोगी सॉफ्टवेयर है । डिजिटल इमेजिंग पर काम करने वाला हर व्यक्ति फोटोशॉप सॉफ्टवेयर जरूर उपयोग में लेता है तथा आज दुनिया में कोई अन्य सॉफ्टवेयर इसके प्रतिद्वंदी के रूप में उभर कर नहीं आ पाया है । इसके कई कारण है जिनमे से सबसे ऊपर है फोटोशॉप का बहुत ही आसान यूजर इंटरफ़ेस, अनेक प्लग-इन तथा सभी तरह के इमेज प्रोसेस करने की क्षमता, ये सब इसे बाकि सॉफ्टवेयर से अलग बनाते है । फोटशोप आपको काम करने की आजादी देता है । इसके शार्ट कट कमांड्स आपको गति प्रदान करते है तथा इसके सैकड़ों टूल्स आपके काम को पेशेवर स्पर्श प्रदान करते है ।
फोटोशॉप को कंप्यूटर में चलाने के लिए कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट्स होते है यानि फोटोशॉप को ठीक से चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में कम से कम इन हार्डवेयर का होना आवशयक है । फोटोशॉप विंडोज xp, vista, 7, 10, Apple मैकबुक तथा linux पर अच्छे से काम करता है । विंडोज xp से लोअर वर्शन पर फोटोशॉप चलने में परेशानी होती है। फोटशोप के लिए कम से कम 1 GB रैेम होनी चाहिए वर्ना कंप्यूटर हैंग करता है और आप सही से काम नहीं कर पाएंगे । अगर आप फोटोशॉप पर प्रोफेशनल काम करना चाहते है तो आपके कंप्यूटर में 256 या 512 MB का ग्राफ़िक कार्ड अवश्य लगा होना चाहिए अन्यथा आप सही से तथा स्पीड के साथ काम नहीं कर पायेंगे ।
Comments
Post a Comment