vishalgujratilike यदि आप फोन पे से अपने *मोबाइल / टीवी* को रिचार्ज करते हैं तो आपको *₹3 प्लेटफार्म फीस* के देने होते हैं, और यदि आप हमसे रिचार्ज करवाने के लिए पैसे फोन पे करते हैं, Airtel , Jio, vi - Vodafone Idea etc. तो आप 100 - 199 ka ₹10 तक की छूट 199 - 299 ka ₹15 तक की छूट 299 - 400 ka ₹20 तक की छूट 400 - 500 ka ₹25 तक की छूट 500 - 600 ka ₹30 तक की छूट 600 - 700 ka ₹35 तक की छूट 700 - 800 ka ₹40 तक की छूट 800 - 900 ka ₹ 45 तक की छूट 900 - 1000 ka ₹50 तक की छूट 1000 से अधिक का रिचार्ज कराने पर ₹80 से ₹200 तक की छूट पाए (पहले फोन पे , गूगल पे , पेटीएम पे पर पैसे डाले फिर ही रिचार्ज किया जाएगा ) तो अब से अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना हो तो हमें व्हाट्सएप पर 9644314507 Vishal Maliya संपर्क करें व 10 से 200 रूपये की छूट पाए 😊✅✅ Airtel recharge plan ETC. Jio recharg...
Photoshop Introduction (फोटोशॉप परिचय)
फोटोशॉप एक बहुत ही उपयोगी तथा दुनिया की लगभग हर कंपनी में काम में आने वाला सॉफ्टवेयर है । फोटोशॉप को Adobe कंपनी ने बनाया था, अब तक फोटोशॉप के कई संस्करण आ चुके है, सबसे लेटेस्ट संस्करण का नाम एडोबी फोटोशॉप CC है, यहाँ पर CC का पूरा नाम क्रिएटिव क्लाउड है । आप अनेकों जगह पर बहुत ही दिलचस्प तथा आश्चर्यजनक फोटो देखते होंगे और हैरान रह जाते होंगे । आपको हम बता दे, ऐसे अधिकतर फोटो फोटोशॉप की मदद से बने होते है । इसी तरह कई लोग अपनी फोटो मशहूर हस्तियों के साथ भी फोटोशॉप के साथ बनवाकर आपको बेवक़ूफ़ बना सकते है जबकि हो सकता है वो लोग कभी उनसे मिले ही ना हो तथा फोटो कंप्यूटर पर फोटोशॉप के माध्यम से बने हो । फोटोशॉप एक बहुत ही रचनात्मक सॉफ्टवेयर है, जिस प्रकार पुराने ज़माने में लोग चित्रकारी इत्यादि करते थे उसी तरह फोटोशॉप पर माहिर लोग डिजिटल इमेजिंग करके बहुत ही आकर्षक तथा रचनात्मक चित्र बनाते है । अगर आपके अंदर भी एक कलाकार है और इसको अगले स्तर तक ले जाना चाहते है तो फोटोशॉप आपके लिए बहुत ही उम्दा सॉफ्टवेयर है । आज दुनिया में अनेकों लोग फोटोशॉप पर काम कर अच्छी खासी कमाई कर रहे है । अगर आप फोटोशॉप पर अपना हाथ साफ़ करते है और प्रोफेशनल फोटोशॉप एडिटर बन जाते है तो आपके लिए रोजगार के कई नए अवसर भी खुल जायेंगे तथा आप घर बैठे ही अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है । तो आइये फोटोशॉप के बेसिक्स के साथ शुरू करते है और जानते है की इसका उपयोग कब, कहाँ, कैसे किया जा सकता है ।
Comments
Post a Comment