Vishu Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

सबसे सस्ते रिचार्ज Airtel, Jio , vi

vishalgujratilike यदि आप फोन पे से अपने *मोबाइल / टीवी* को रिचार्ज करते हैं तो आपको *₹3 प्लेटफार्म फीस* के देने होते हैं, और यदि आप हमसे रिचार्ज करवाने के लिए पैसे फोन पे करते हैं,  Airtel , Jio,  vi - Vodafone Idea etc.  तो आप 100 - 199  ka   ₹10 तक की छूट  199 - 299  ka   ₹15 तक की छूट  299 - 400 ka    ₹20 तक की छूट  400 - 500 ka    ₹25 तक की छूट  500 - 600 ka    ₹30 तक की छूट  600 - 700 ka    ₹35 तक की छूट  700 - 800 ka    ₹40 तक की छूट  800 - 900 ka    ₹ 45 तक की छूट  900 -  1000 ka  ₹50 तक की छूट  1000 से अधिक का रिचार्ज कराने पर ₹80 से ₹200 तक की छूट पाए (पहले फोन पे , गूगल पे , पेटीएम पे पर पैसे डाले फिर ही रिचार्ज किया जाएगा )  तो अब से अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना हो तो हमें व्हाट्सएप पर 9644314507  Vishal Maliya संपर्क करें व 10 से 200 रूपये की छूट पाए 😊✅✅ Airtel recharge  plan ETC.   Jio recharg...

MS Excel की View Tab का उपयोग

MS Excel की View Tab का उपयोग इस Lesson में हम आपको MS Excel की View Tab के बारे में बताएंगे. MS Excel की View Tab को आप Keyboard से Alt+P दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS-Excel-View-Tab View Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि View Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands का क्या कार्य है? View Tab के Groups के नाम और उनके कार्य View Tab में कुल 5 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Excel book Views, Show/Hide, Zoom, Window और Macros है. अब आप View Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है. 1. Workbook Views Workbook Views Group में Workbook को अलग-अलग Styles में देखने से संबंधित Commands होती है. इनके जरीए आप एक Excel Workbook को Print करने से पहले या Publish करने से पहले ही उसे MS Ex...

MS Excel की Review Tab का उपयोग

  MS Excel की Review Tab का उपयोग इस Lesson में हम आपको MS Excel की Review Tab के बारे में बताएंगे. MS Excel की Review Tab को आप Keyboard से Alt+R दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS-Excel-Review-Tab Review Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Review Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands का क्या कार्य है? Review Tab के Groups के नाम और उनके कार्य Review Tab में कुल 3 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Proofing, Comments और Changes है. अब आप Review Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है. 1. Proofing Proofing Group में Excel Sheet से संबंधित बहुत काम की Commands होती है. सबसे महत्वपूर्ण Command इसमें Spelling & Grammar होती है. जिसके द्वारा किसी भी Excel Sheet में लिखे हुए Text...

MS Excel की Data Tab का उपयोग

 MS Excel की Data Tab का उपयोग इस Tutorial में हम आपको MS Excel की Data Tab के बारे में बताएंगे. Excel की Data Tab का मुख्य उपयोग Data को Manage करने के लिए किया जाता हैं. आप MS Excel की Data Tab को Keyboard से Alt+A दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS Excel Data Tab in Hindi Data Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Data Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands का क्या कार्य है? Data Tab के Groups के नाम और उनके कार्य Data Tab में कुल 5 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Get External Data, Connections, Sort & Filter, Data Tools और Outline है. अब आप Data Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है. 1. Get External Data इस Group में उपलब्ध Commands का उपयोग MS Excel में बाहरी स्रोतों ...

MS Excel की Formulas Tab का उपयोग

  MS Excel की Formulas Tab का उपयोग इस Tutorial में हम आपको MS Excel की Formulas Tab के बारे में बताएंगे. Formulas Tab का उपयोग Functions Insert करने, Name Define करने और Formulas को Review करने के लिए होता हैं. आप MS Excel की Formulas Tab को Keyboard से Alt+M दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS Excel Formulas Tab in Hindi Formulas Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Formulas Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands का क्या कार्य है? Formulas Tab के Groups के नाम और उनके कार्य Formulas Tab में कुल 4 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Function Library, Defined Names, Formula Auditing और Calculation है. अब आप Formulas Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है. 1. Function Library इस Gro...

MS Excel की Page Layout Tab का उपयोग

  MS Excel की Page Layout Tab का उपयोग इस Tutorial में हम आपको MS Excel की Page Layout Tab के बारे में बताएंगे. MS Excel की Page Layout Tab को आप Keyboard से Alt+P दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS-Excel-Page-Layout-Tab Page Layout Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Page Layout Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands का क्या कार्य है? Page Layout Tab के Groups के नाम और उनके कार्य Page Layout Tab में कुल 5 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Themes, Page Setup, Scale to Fit, Sheet Options और Arrange है. अब आप Page Layout Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है. Themes Themes Group में Themes को Excel Sheets पर Apply किया जाता है. Excel में पहले से ही कई Theme होती है. प्रत्येक Th...

MS Excel की Insert Tab का उपयोग

  MS Excel की Insert Tab का उपयोग इस Lesson में हम आपको MS Excel की Insert Tab के बारे में बताएंगे. MS Excel की Insert Tab को आप Keyboard से Alt+N दबाकर सक्रिय कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS-Excel-Insert-Tab Insert Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Insert Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands का क्या कार्य है? Insert Tab के Groups के नाम और उनके कार्य Insert Tab में कुल 5 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Tables, Illustrations, Charts, Links और Text है. अब आप Insert Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है. 1. Table Table Group का इस्तेमाल Excel Sheets में Table Insert करने के लिए किया जाता है. इस Group में Table से संबंधित कई विकल्प उपलब्ध करवाएं है. जब आप Table Insert करते है. तो इसक...

MS Excel की Home Tab का उपयोग करना

  MS Excel की Home Tab का उपयोग करना MS Excel की Home Tab का उपयोग करना MS Excel में Sheet बनाने के लिए और Text Edit करने के लिए Tools को कई जगह पर Set किया गया है. इन जगहो को Tabs कहते है. आप इन्हे Menu के नाम से भी जानते है. इस Tutorial में हम आपको MS Excel की Home Tab के बारे में बताएंगे. MS Excel की Home Tab को आप Keyboard से Alt+H दबाकर भी इसके टूल्स को Active कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS Excel में By Default इसी Tab के Buttons ख़ुले रहते है. MS-Excel-Home-Tab MS Excel की Home Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Buttons/Commands होते है. आप इन Buttons को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Home Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Tools का क्या कार्य है? Home Tab के Groups के नाम और उनके कार्य MS Excel कि Home Tab में कुल 7 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Clipboard, Font, Alignment, Number, Style...

Accounting Voucher क्या है? Accounting Vouchers in tally

 आपने कभी ना कभी कही ना कही voucher का नाम तो जरूर से सुना होगा, आखिर ये voucher होते क्या है? अक्सर हम बैंक में जाते है तो इस शब्द को सुनते है, तो दिमाग मे आता है कि banking sector या Accounting field में इन vouchers का क्या मतलब है। अगर आप ये जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ये बताउगा की Tally Me Accounting Vouchers Kya Hai? Definition of voucher in hindi? Tally Me Vouchers का Use क्या होता है और इन voucher की मदद से हम टैली में कौन सा काम कर सकते है, इन सबकी पूरी जानकारी आज आपको दी जाएगी। तो आये जानते हैं। Vouchers क्या है? आइये जानते है। Definition of voucher in hindi Voucher एक Basic Document दस्तावेज होता है जिसकी, मदद से हम अपने Business में होने वाली प्रतिदिन की Transaction मतलब की लेन-देन का पूरा हिसाब रखते है, और voucher की मदद से हम इसको आसानी से टैली में एंट्री पोस्ट कर सकते है। आज से कुछ सालों पहले हम Manually मतलब पेपर पर अपना एकाउंट को लिखा करते थे, और एक रजिस्टर बनाकर उसमें प्रतिदिन की लेन देन का पूरा हिसाब लिखकर रखते थे जैस...

List of Ledger Accounts in Tally

  List of Ledger Accounts in Tally *Capital A/c* Capital A/c Mohan Capital Account Syscom Capital Account Drawing or Withdrawal Account House Rent Income Tax LIC Premium – Debit LIC Refund – Credit Mediclaim Insurance Premium – Debit Mediclaim Insurance Premium – Credit Personal Expenses *Purchase Accounts* Purchase of Ram medical Purchase of Services Purchase of Finished Goods Purchase Returns *GST Purchase Ledgers according to different rates:* Purchase @ 0% Purchase @ 5% Purchase @ 12% Purchase @ 18% Purchase @ 28% *Sales Accounts* Sales of Shivkumar Shop Sales of Services Sales of Finished Goods Sales Returns *GST Sales Ledgers according to different rates:* Sales @ 0% Sales @ 5% Sales @ 12% Sales @ 18% Sales @ 28% *Indirect Expenses* Advertisement Expenses Auditing Fees Bad Debts Bank Charges Bank Commission Vehicle Expenses such as Car Expenses or Truck Repair Carriage Outwards i.e. on sales Commission on Sales or any other commission Depreciation on Fixed Assets Donation of ...

Tally Me Contra Entry Kaise Kare? How to post contra entry in tally erp 9.

 आज जब से Tally ERP 9 Software market में आया है तो हर एक C.A हो या कोई Accountant हो वो सब Tally पर ही Work करना पसंद करते है। जैसा कि मैंने आपको बताया ही कि Tally Me Entry को Post करना काफी ज्यादा आसान है बस उसके लिए आपको टैली की जानकारी होनी चाहिए, आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताउगा की Tally Me Contra Entry Kaise Kare? How to post contra entry in tally erp 9. Tally ERP 9 में हम Bank से Related सभी Entry को कैसे Contra Voucher की मदद से Post करे इसके बारे में जानकारी आज के इस आर्टिकल से आपको मिलेगी। तो आइए जानते है। जैसा कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि Tally में हम अलग-2 Voucher में अलग-2 Entry को Post करते है, हर एक Accounting Voucher का अपना एक अलग Role define है Tally में, Accounting Voucher की ही मदद से हम Tally में अलग-2 Entry को कर पाते है, टैली में हर एक voucher का अपना एक particular nature define किया गया है जिसकी वजह से वो voucher work करता है suppose आप किसी और voucher में contra entry को पोस्ट करेंगे तो उसका प्रभाव negative पड़ेगा।। आइये एक example से समझते है। जैसे...

How to Shut Company in Tally (टैली में कंपनी को कैसे बंद करे)

 How to Shut Company in Tally  (टैली में कंपनी को कैसे बंद करे) किसी कंपनी को Shut करना कंपनी को सिलेक्ट करने की विपरीत प्रकिया है, अर्थात Shut Company में कंपनी को मेमोरी से अनलोड किया जाता है। इसका यह अर्थ नहीं है कि कंपनी डिलीट कर रहे हैँ। हम कंपनी को सिर्फ कुछ समय के लिए बंद करते है। कंपनी को शट करने के लिए F1:Shut Cmp या (Alt+F1) बटन को क्लिक करे जिससे  Company Info मेन्यू ओपन होगा       Image result for shut company in tally      इस मेनू में Shut Company विकल्प को सिलेक्ट कर  Enter दबाएँ जिससे निम्नानुसार स्क्रीन डिस्प्ले होगी,           Image result for shut company in tally      अब हम लिस्ट में से उस कंपनी को सिलेक्ट करेगे जिसे हम क्लोज करना चाहते है तथा enter key को दबाएँगे। यह कंपनी के डेटा को मेमोरी से हटा देगा और इसी वजह से वह कंपनी, गेटवे पर List of Selected Companies के अंतर्गत दिखाई नहीं देगी।

Tally मे कंपनी कैसे बनाए? पूरी जानकारी जाने ? how to create company in tally

 इंडिया मे जीएसटी के आने से अकाउंट की परिभाषा ही बदल सी गयी है । अगर आप कोई बिज़नेस करते है , तो क्या आप अपने  बिज़नेस मे प्रतिदिन के लेंन -देन को किस तरह से करते है? आज हर एक छोटे, बड़े दुकानदार को अपना अकाउंट मैंटेन करने की जरूरत पड़ती है, ऐसे मे जो अकाउंटिंग सॉफ्टवेर का नाम सबसे पहले आता है वो है Tally ERP 9.  Tally ERP 9 मार्केट मे नंबर  1 अकाउंटिंग सॉफ्टवेर मे से एक  हैं, जिसकी मदद  हम अपने अकाउंट  को आसानी से मैंटेन कर सकते है। आज के इस पोस्ट मे मैं आपको ये बताउगा की टैली मे कंपनी कैसे बनाए? Tally Me Company Kaise Banaye? और उस  Company Me Alteration Kaise Kare, Tally Me Company Ko Delete Kaise Kare, आज के इस पोस्ट मे हम इन सभी टॉपिक पर वार्तालाप करेगे, तो चलिये शुरू करते है।  Tally मे कंपनी कैसे बनाए? पूरी जानकारी जाने ? how to create company in tally टैली की उपयोगिता तब से कुछ अधिक बढ़ सी गई, जब से इंडिया मे जीएसटी लागू किया गया  आज हर एक आदमी/दुकानदार/कंपनी/फ़र्म आदि को अपने बिज़नेस मे अकाउंट का हिसाब किताब रखने के लिए किसी न किसी अकाउ...